तरकीबें कितनी है तरकीबें : बेंड बाजा बारात



तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें
सिर पे मालिश के जैसे हैं मंसूबे हर दिल के
उलज़े बालों से लेके रास्ते हैं मंज़िल के
ज़ाबों में रख ले यारा, कंघी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें

हम कल से कल निपटेंगे, जो होगा देख लेंगे
हम तस से मास ना होंगे जो होगा देख लेंगे
ठंडे पड़े जो हौंसले सेक लेंगे (सेक लेंगे)
हो हो चड़ते सूरज को चूके सेक लेंगे
हो टेन्षन वेनसीओं क्या है बस माथे पेपर होते हैं
बेपरवाह मुसकनो से ही मसले हाल होते हैं
आज़मा ले आज़मा ले, चांगी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें

सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें

बचपन से गयाँ सुनते है, मॅट समझो लाइफ इस ईज़ी
इतनी भी क्या है जल्दी, तोड़ा सा टके इट ईज़ी
माना फ्यूचर से उम्मीदें तो लगी हैं
हो क्यों ना जिएं जो आज में ज़िंदगी है
हो मुश्किल के धब्बों को जाम के मेहनत से धो लेंगे
कमजोशी कैसी भैया हम सारे नाल खोलेंगे
आज़मा ले आज़मा ले टंकी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें.

No comments:

Post a Comment

Google Analytics Alternative