तरकीबें कितनी है तरकीबें : बेंड बाजा बारात



तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें
सिर पे मालिश के जैसे हैं मंसूबे हर दिल के
उलज़े बालों से लेके रास्ते हैं मंज़िल के
ज़ाबों में रख ले यारा, कंघी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें

हम कल से कल निपटेंगे, जो होगा देख लेंगे
हम तस से मास ना होंगे जो होगा देख लेंगे
ठंडे पड़े जो हौंसले सेक लेंगे (सेक लेंगे)
हो हो चड़ते सूरज को चूके सेक लेंगे
हो टेन्षन वेनसीओं क्या है बस माथे पेपर होते हैं
बेपरवाह मुसकनो से ही मसले हाल होते हैं
आज़मा ले आज़मा ले, चांगी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें

सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें

बचपन से गयाँ सुनते है, मॅट समझो लाइफ इस ईज़ी
इतनी भी क्या है जल्दी, तोड़ा सा टके इट ईज़ी
माना फ्यूचर से उम्मीदें तो लगी हैं
हो क्यों ना जिएं जो आज में ज़िंदगी है
हो मुश्किल के धब्बों को जाम के मेहनत से धो लेंगे
कमजोशी कैसी भैया हम सारे नाल खोलेंगे
आज़मा ले आज़मा ले टंकी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें.

आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा : बेंड बाजा बारात



नमकीन सी बात है, हर नयी सी बात में
तेरी खुश
बू चल रही, है जो मेरे साथ में
हल्का हल्का रंग बीते कल का
गहरा गहरा कल हो जाएगा
हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
कदमों से मीलों का वादा हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
कदमों से मीलों का वादा हो जाएगा

बेशुमार रातें, बेहिसाब बातें
पास आते आते गुम हो जाती है
बेखुदी में ढल के, बेकली में जल के
सौ हज़ारे यादें नाम हो जाती है
फीका फीका पल बीते कल का
महका महका कल हो जाएगा
हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
कदमों से मीलों का वादा हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
कदमों से मीलों का वादा हो जाएगा

आधा इश्क़ ...

इंतेज़ार सा है, इंतेहाँ सा है
इतमेनान सा है, क्या है ना जाने
इतरा रही है, इतना हुई है
इंतेः हुई है कैसे ना जाने
छलका छलका, पल बीते कल का
तेहरा तेहरा, कल हो जाएगा
हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
कदमों से मीलों का वादा हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
कदमों से मीलों का वादा हो जाएगा

आधा इश्क़.....

दम दम दम मस्त है : बेंड बाजा बारात



इश्क़ तो मस्त है, इश्क़ तो मस्त है
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
तेरी धुन में दिल है बंजारा
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
तेरी धुन में दिल है बंजारा

मुटेयारा पे वारा, घर जायदाद सब हारा
मुटेयारा पे वारा, घर जायदाद सब हारा
पर माने ना माने ना मॅन मॅन के
पर माने ना माने ना मॅन मॅन के
ख्हाम्खा दीवाना है यह

दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
काहे चंदा मेरे यारा
मैं तन्हा एक तारा
दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है

दम दम दम ...

इश्क़ है

इश्क़ तालतूम, इश्क़ बवंडर
इश्क़ दी गलियों में गहरा समंदर
हो इश्क़ तालतूम, इश्क़ बवंडर
इश्क़ दी गलियों में गहरा समंदर
आवारा नाकारा तार डूब डूब बेचारा
आवारा नाकारा तार डूब डूब बेचारा
पर माने ना माने ना मॅन मॅन के
पर माने ना माने ना मॅन मॅन के
ख्हाम्खा दीवाना है यह
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
दम दम दम ...

झुक जाइए प्यार पर झुक जाइए
हार कर झुक जाइए, प्यार कर
झुक जाइए प्यार पर झुक जाइए
हार कर झुक जाइए, प्यार कर

इश्क़ में कर के, रब से यारी
दिल है भूला वही दुनिया-डारी
इश्क़ में कर के, रब से यारी
दिल है भूला वही दुनिया-डारी
जन्नत से भी प्यारा याराँ दा चौक चौबारा
जन्नत से भी प्यारा याराँ दा चौक चौबारा
पर माने ना माने ना मॅन मॅन के
पर माने ना माने ना मॅन मॅन के
ख्हाम्खा दीवाना है यह
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
काहे चंदा मेरे यारा
मैं तन्हा एक तारा
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है

झुक जाइए, झुक जाइए ..

बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी गों : बैंड बाजा बरात


बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी तुग्गी
गोलक छड
 के ग्रूव पकड़ लाई, मोवत फुक्की फुक्की
के महफ़िल ता सज्जदी, के महफ़िल ता सज्जदी
सब कर्दे बुककी बुककी, के महफ़िल ता सज्जदी
आँगन में बुककी बुककी, के महफ़िल ता सज्जदी
 



बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी गोंद
दूल्हे का ताया ट्विस्ट करे, वाइब्रट हो मोटी तोंद
बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी खजूर
दुल्हन की ताई बोल्ड बड़ी, चॅलेंज करे मंज़ूर
के महफ़िल ता सज्जदी, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे ताया-ताई, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे ताया-ताई, के महफ़िल ता सज्जदी

बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी ज़ेवर
पान छुपाये नॉटी नॉटी ज़ह दुल्हन के देवर
दुल्हन के देवर (आजा), दुल्हन के देवर (कम ओन)
बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी डाली
देख के उनको नाक सिकोडे जो दूल्हे की साली
महफ़िल ता सज्जदी, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे देवर-साली, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे देवर-साली, के महफ़िल ता सज्जदी

मूव योर बॉडी, कम ओन नाच ले वे
शावा शावा शावा नाच ले वे
मूव योर बॉडी, कम ओन नाच ले वे
बाली कुडियां दी कानू की उमर लिस्कावे
मूव योर बॉडी, कम ओन नाच ले वे
शावा शावा शावा नाच ले वे
मूव योर बॉडी, कम ओन नाच ले वे
राती शगना दी आई यारा देख लाई नज़ारे वे

बारी बरसी खटन गया सी सबर ज़रा सा कीजे
टर्न द टेबल, बेस बना चल जल्दी मूव इट डीजे
के महफ़िल ता सज्जदी, हिप होप दा चस्का लीजे
के महफ़िल ता सज्जदी, जब नाच नचावे डीजे
के महफ़िल ता सज्जदी

बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी चाबी
देख शेकिरा जैसे ठुमके ले दूल्हे की भाबी
बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदा पिज़्ज़ा
स्टाइल में देसी डिस्को करता वे दुल्हन का जीजा
महफ़िल ता सज्जदी, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे जीजा-भाबी, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे जीजा-भाबी, के महफ़िल ता सज्जदी

बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदा मक्को
दुल्हन की मम्मी भूल के गिदा अब के छेड़े टॅंगो
दुल्हन की मम्मी (आजा), दुल्हन की मम्मी (कम ओन)
बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी गडी
टू फॉर टॅंगो करने आए लो दूल्हे के डॅडी
महफ़िल ता सज्जदी, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे मम्मी-डॅडी, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे मम्मी-डॅडी, के महफ़िल ता सज्जदी

बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी तुग्गी
गोलक छड के ग्रूव पकड़ लाई, मोवत फुक्की फुक्की
के महफ़िल ता सज्जदी, के महफ़िल ता सज्जदी
सब कर्दे बुककी बुककी, के महफ़िल ता सज्जदी
सब कर्दे बुककी बुककी .. के महफ़िल ता सज्जदी

सब की होगी वा भी वा, नहीं किसी की टुक डुक डू
सब की होगी वा भी वा, नहीं किसी की टुक डुक डू
बन्नो बन्नो बीच नदी दी हाए
बन्नो बन्नो बीच नदी दी गडी होई शुरू
सब की होगी वा भी वा, नहीं किसी की टुक डुक डू 

वो अजनबी की तलाश है मुझे :


अजनबी  अजनबी  अजनबी ...x4

वो  अजनबी  की  तलाश  है  मुझे  
जो  साथ  दे  मेरा 
वो  अजनबी  पाऊंगा  मैं  कहा
जो  साथ  दे  मेरा
जो  हर  पल  रहे  पास 
जिस  की  हो  मुझे  आस 
जो  रहे  बाँहों  मैं  (बाँहों  मैं )
जिस  की  हो  मुझे  चाह  (चाह )
उसे  पावून  मैं  कहाँ 
उसे  खोजू   मैं  कहाँ  
मेरे  दिल  की  दास्ताँ 
वो  राही  है  कहाँ

वो  अजनबी  की तलाश  है  मुझे
जो  साथ  दे  मेरा
वो अजनबी  पवुंगा  मैं  कहा
जो  साथ  दे  मेरा

अजनबी  अजनबी  अजनबी ...x4

यूह  न  कभी  टूटे 'गा  दिल  मेरा  
जो  तुम  थाम  लो  मेरा  हाथ 
इन  धडकनों  के  सिवा  मेरे  पास  
एक  तुम  ही  बची  मेरी  आस

मुद  के  तू  देख  एक  बार  (एक  बार )
तू  ही  तो  हैं  मेरा  प्यार  (प्यार )
तुझ  से  ही  रात  दिन  (रात  दिन )
तुझ  ही  से  दिल  का  करार  (करार )
तुझे  पावू  मैं  कहाँ  
तुझे  खोजूं  मैं  कहाँ
मेरे  दिल  की  दास्ताँ
मेरी  जान  तू  है  कहाँ

उसकी  यादों  मैं  खो 'जाऊ 
उसके  प्यार  की  धुन  सुनता 'हु 

वो  अजनबी  की  तलाश  है  मुझे
जो  साथ  दे  मेरा
वो  अजनबी  पावुंगा  मई  कहा
जो  साथ दे  मेरा 

कैसी ये जुदाई है : जन्नत - 2



कैसी  ये  जुदाई  है, आँख  भर  मेरी  आई  है
मेरा  दिल  डूब  रहा , इसे  बस  अब  डूबने  दो
ये  पहली  बार  हुआ , ये  क्यों  एहसास  हुआ
मेरा  दिल  अब  टूट  रहा , इसे  बस  अब  टूटने  दो ….

मुझे  बस  अब  रोने  दो ,इस  गम  को  बहने  दो
ये  साथ  जो  टूट  रहा , इसे  आज  बस  छूटने  दो
कैसी  ये  जुदाई  है, आँख  भर  मेरी  आई  है
मेरा  दिल  डूब  रहा , इसे  बस  अब  डूबने  दो

एक  बात  सताती  है , जब  तेरी  याद  आती  है
क्यों  मुझसे  रूठ  गया , जाने  क्यों  दूर  गया
ये  पहली  बार  हुआ , ये  क्यों  एहसास  हुआ
जाने  अनजाने  क्यू …मुझे  तुमसे  प्यार  हुआ
हँसते  हँसते  रोता  हु , रोते  रोते  हँसता  हूँ
फिर  खुद  से  कहता  हूँ …जो  होना  था …हूँ  ही  गया 

दिल ने ये कहा है दिल से मोहब्बत हो गई है तुमसे : धड़कन



दिल ने ये कहा है दिल से मोहब्बत हो गई है तुमसे
आ हूँ
मेरी जान मेरे दिलबर मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो तुम भी मुझसे प्यार कर लो
ला ला ला
दिल ने ये कहा ...

तुम जो कह दो तो चाँद तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को इन घटाओं को मोड़ लाऊँगा मैं
कैसा मंज़र है मेरी आँखों में कैसा एहसास है
पास दरिया है दूर सहरा है फिर भी क्यूँ प्यास है
कदमों में जहाँ ये रख दूँ मुझसे आँखें चार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं ...

हे हे हे हे आ हा हा हा हा हा हा
हे हे हे हे आ हा हा 
मेरी यादों में मेरे ख्वाबों में रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला मेरी जां मुझे क्यूँ सताते हो तुम
आ हा हा हा हा हा
तेरी बाहों से तेरी राहों से यूँ न जाऊँगा मैं
ये इरादा है मेरा वादा है लौट आऊँगा मैं
दुनिया से तुम्हें चुरा लूँ थोड़ा इंतज़ार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं ...

कैसे आँखें चार कर लूँ कैसे ऐतबार कर लूँ
अपनी धड़कनों को कैसे इतना बेकरार कर लूँ
कैसे तुझको दिल मैं दे दूं कैसे तुझको प्यार कर लूँ
दिल ने ये कहा है ...



दिल ने ये कहा है दिल से मोहब्बत हो गई है तुमसे
आ हूँ
मेरी जान मेरे दिलबर मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो तुम भी मुझसे प्यार कर लो
ला ला ला
दिल ने ये कहा ...

मेरे होंठों पे तेरे होंठों की प्यास ऐसी जगी
मन में मेरे भी तन में तेरे भी आग जलने लगी
हो सर्द मौसम है गर्म आलम है दिल में तूफ़ान है
बेकरारी है क्या खुमारी है कितने अरमान हैं
मेरी जान कह रही है मुझपे जां निसार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं ...

ओ रात आधी है बात आधी है बहके बहके कदम
एक दूजे को लेके बाहों में आ लिपट जाएं हम
ओ कैसी मस्ती है कितनी मदहोशी होश खोने लगा ओ
तूने देखा जो ऐसी नज़रों से कुछ तो होने लगा
अब तो है यही तमन्ना चाहत बेशुमार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं ...

आप के प्यार में हम सवरने लगे : राज़



आप के प्यार में हम सवरने लगे
देखके आप को हम निखरने लगे
इस कदर आप से हमको मोहब्बत हुई
टूटके बाज़ुओं में बिखरने लगे
आप के प्यार में हम सवरने लगे

आप जो इस तरह से तडपाएँगे
ऐसे आलम में पागल हो जाएँगे
वो मिल गया जिसकी हमें
कब से तलाश थी
बेचैन सी इन साँसों में
जन्मों की प्यास थी
जिस्म से रूह में हम उतरने लगे
इस कदर आप से हमको मोहब्बत हुई
टूटके बाज़ुओं में बिखरने लगे
आप के प्यार में हम सवरने लगे

रूप की आँच से तन पिघल जाएगा
आग लग जाएगी, मन मचल जाएगा
यह लब ज़रा टकराए जो
दिलबर के होंट से
चिंगारियाँ उड़ने लगी
शबनम की चोट से
हम सनम हद से आगे गुज़रने लगे
इस कदर आप से हमको मोहब्बत हुई
टूटके बाज़ुओं में बिखरने लगे
आप के प्यार में हम सवरने लगे

जो भी कस्में खाई थी हमने : राज़




जो भी कस्में खाई थी हमने
वादा किया था जो मिलके
तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हे याद है
 दिन वो बड़े हसीन थे
रातें भी खुशनसीब थी
तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हे याद है

जागे जागे रहते थे, खोए खोए रहते थे
करते थे प्यार की बातें
कभी तन्हाई में, कभी पूर्वाई में
होती थी रोज़ मुलाक़ातें
तेरी इन बाहों में, तेरी पनाहों में
मैने हर लम्हा गुज़ारा
तेरे इस चेहरे को, चाँद सुनहरे को
मैने तो जिगर में उतारा
कितने तेरे करीब था
मैं तो तेरा नसीब था
होंटो पे रहता था हर वक़्त बस नाम तेरा
क्या तुम्हे याद है

हां मुझे याद है
आ आ आ आ, आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ, आ आ आ

दिन के उजालों में, ख्वाबों ख़यालों में
मैने तुझे पल पल देखा
मेरी ज़िंदगानी तू, मेरी कहानी तू
तू है मेरे हाथों की रेखा
मैने तुझे चाहा तो, अपना बनाया तो
तूने मुझे दिल में बसाया
प्यार के रंगों से, बाहकि उमंगों से
तूने मेरा सपना सजाया
तेरे लबों को चुम्के
बाहों में तेरी झूमके
मैने बसाया था आँखों में तेरे बसेरा
क्या तुम्हे याद है
हां मुझे याद है

जो भी कस्में खाई थी हमने
वादा किया था जो मिलके
तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हे याद है
हां मुझे याद है
हां मुझे याद है

कितना प्यारा है यह चेहरा : राज़



कितना प्यारा है यह चेहरा
जिसपे हम मरते है
यह ना जाने के इससे
कितना प्यार करते है
कितना प्यारा है यह चेहरा
जिसपे हम मरते है
कितना प्यारा

दर्द-ओ-गम मिलके सहेंगे यह इरादा कर ले
हम ना टूटेंगे कभी आओ यह वादा कर ले
हम बिखर जाने के
ख़याल से भी दररते है
कितना प्यारा है यह चेहरा
जिसपे हम मरते है
कितना प्यारा

यह सफ़र प्यार का होता है बड़ा ही मुश्किल
गिरके जो संभाले उसी को मिले इस में मंज़िल
राह कैसी भी हो
हम शौक से गुज़रते है

कितना प्यारा है यह चेहरा
जिसपे हम मरते है
यह ना जाने के इससे
कितना प्यार करते है

मैं अगर सामने आ भी जाया करूँ : राज़



हे हे हे हे, आ आ आ आ
ला ला ला ला, आ आ आ
मैं अगर सामने आ भी जाया करूँ
लाज़मी है के तुम मुझसे परदा करो
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर है
मैं भी तडपा करूँ, तुम भी तडपा करो

बड़ी मुश्किल है, यह मेरा दिल है
तुम ही कहो कैसे मैं चुप रहूं
तुम अगर सामने आ भी जाया करो
लाज़मी है के मैं तुमसे परदा करूँ
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर है
मैं भी तडपा करूँ, तुम भी तडपा करो

बड़ी मुश्किल है, यह मेरा दिल है
तुम ही कहो कैसे मैं चुप रहूं

तुम अगर सामने आ भी जाया करो
लाज़मी है के मैं तुमसे परदा करूँ

हे हे, हे हे, आ आ, ला ला ला ला ला
सताने के मनाने के
यह दिन है आज़माने के
ज़रा समझा करो दिलबर, तुम्हे मेरी कसम

यही मेरी है मजबूरी
सही जाए ना अब दूरी
मेरा क्या हाल है कैसे बताऊं मैं सनम

ज़मीन होगी, गगन होगा
तेरा मेरा मिलन होगा
मैं अगर तुमसे नज़रें मिलाया करूँ
लाज़मी है के तुम मुझसे परदा करो

आ आ आ आ आ आ, ला ला ला ला, आ आ आ

मैं दुनिया से चला जाऊं
कभी ना लौटके आऊँ
करोगी क्या अकेले तुम, बताओ दिलरूबा

मैं रब से छ्चीन लाऊँगी
तुझे अपना बनाऊंगी
चलेगी साँस जब तक यह ना होंगे हम जुदा

ना अपनी यह कसम टूटे
जो रब रूठे तो रब रूठे
मैं अगर तुमको मिलने बुलाया करूँ
लाज़मी है के तुम मुझसे परदा करो
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर है
मैं भी तडपा करूँ, तुम भी तडपा करो

बड़ी मुश्किल है, यह मेरा दिल है
तुम ही कहो कैसे मैं चुप रहूं

मैं अगर सामने आ भी जाया करूँ
लाज़मी है के तुम मुझसे परदा करो

यह शहेर है अमन का : राज़


येई येई येई येई येई............... 
यह शहेर है अमन का
यहाँ की फ़िज़ा है निराली
यह शहेर है अमन का, अमन का
यहाँ की फ़िज़ा है निराली
यहाँ पे सब शांति शांति है

येई येई येई येई येई............... 
यहाँ धूप है, यहाँ छाव है
यहाँ चाँदनी रात है
यहाँ रूप है, यहाँ रंग है
यहाँ हुस्न की बात है
यहाँ ख्वाब है, यहाँ जश्न है
यहाँ महफिले है जवान
यहाँ शोखियां, मदहोशियाँ
यहाँ हर तरफ मस्तियाँ
यह शहेर है अमन का
यहाँ की फ़िज़ा है निराली
यह शहेर है अमन का, अमन का
यहाँ की फ़िज़ा है निराली
यहाँ पे सब शांति शांति है

यहाँ राग है, यहाँ फाग है
यहाँ दिल में बस प्यार है
यहाँ दोस्ती, यहाँ ज़िंदगी
दुश्मन यहाँ यार है

यहाँ चाहतें, यहाँ राहते
यहाँ चाँद तारे मिले
यहाँ सर्दियाँ, यहाँ गर्मियाँ
यहाँ सारे मौसम खिले
यह शहेर है अमन का
यहाँ की फ़िज़ा है निराली
यह शहेर है अमन का, अमन का
यहाँ की फ़िज़ा है निराली
यहाँ पे सब शांति शांति है

यहाँ पे सब शांति शांति है

मुझे तेरे जैसी लड़की : राज़


मुझे तेरे जैसी लड़की
मिल जाए तो क्या बात हो
कभी पास बुलाए, कभी छुपके सताए
मेरा दिल धड़काए, मेरा चैन चुराए

मुझे तेरे जैसा लड़का
मिल जाए तो क्या बात हो
कभी पास बुलाए, कभी छुपके सताए
मेरा दिल धड़काए, मेरा चैन चुराए

मुझे तेरे जैसी लड़की
मिल जाए तो क्या बात हो
आँखों में तेरी चाहत का नशा
ज़ुल्फो में तेरी खुश्बू की घटा

मुझे अच्छी लगे तारीफ़ तेरी, हो
अब नाम तेरे हर साँस मेरी

मदहोश बनाए, मेरा होश उड़ाए
मेरा दर्द बढ़ाए, नस नस में समाए

मुझे तेरे जैसा लड़का
मिल जाए तो क्या बात हो

मुझे तेरे जैसी लड़की
मिल जाए तो क्या बात हो

ना मुझसे कभी तकरार करे
मुझे प्यार करे, बस प्यार करे

ना शक मुझपे कभी यार करे
जो सिर्फ मेरा ऐतबार करे

पॅल्को पे बिठाए, मेरे ख्वाब सजाए
तन मन महेकाये, मेरी प्यास बुझाए

मुझे तेरे जैसी लड़की
मिल जाए तो क्या बात हो

मुझे तेरे जैसा लड़का
मिल जाए तो क्या बात हो

कभी पास बुलाए, कभी छुपके सताए
मेरा दिल धड़काए, मेरा चैन चुराए

मुझे तेरे जैसी लड़की
मिल जाए तो क्या बात हो

मुझे तेरे जैसा लड़का
मिल जाए तो क्या बात हो

देखो आई होली रंग लाई होली : मंगल पांडे


होली है
हेऽ
होली आई रंग फूट पड़े
ये छलक-छलक वो ढलक-ढलक
फिर बाजे घुंघरू ढोल पड़े
ये झनक-झनक वो धमक-धमक
सब निकले हैं पी-पी के घड़े
ये लपक-लपक वो धुमक-धुमक
छम-छम नाचे परियों के धड़े
ये थिरक-थिरक वो मटक-मटक

ये छलक-छलक वो ढलक-ढलक
ये झनक-झनक वो धमक-धमक
ये लपक-लपक वो धुमक-धुमक
ये थिरक-थिरक वो मटक-मटक

हे हे ए ए हे ए ए
हा हा हा हा
हो हो हो हो
देखो आई होली रंग लाई होली
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
खुल के है घटा मन झूम उठा
रंग छलके हैं नीले और लाल २x
रंगरेली में रंग खेलूँगी रंग जाऊँगी
रंग गहरे हैं अबके साल
अब हमें कोई रोके नहीं
अब हमें कोई टोके नहीं
अब होने दो हो जो भी हाल

देखो आई होली रंग लाई होली
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
खुल के है घटा मन झूम उठा
रंग छलके हैं नीले और लाल
ओऽ

भीगी चोली चुनरी भी गीली हुई
सजना रे देखो मैं रंगीली हुई
चोरी-चोरी तू जो नहीली हुई
पतली कमर लचकीली हुई
मन क्यूँ न बहके
तक क्यूँ न दहके
तुम रह-रह के
होऽ
मत फेंको ये नज़रों का जाल

अब हमें कोई रोके नहीं
अब हमें कोई टोके नहीं
अब होने दो हो जो भी हाल

देखो आई होली रंग लाई होली
आज हुआ ये कैसा कमाल
रंग ऐसे उड़े देखने में लगे
कोई रंगे हवाओं के बाल

चाँदी के थाल से ले के गुलाल
अब राधा से खेलेंगे होली मुरारी
राधा भी नट-खट है बनती तो झट-पट है
मारी कन्हय्या को है पिचकारी
हो ओ ४x

चाँदी के थाल से ले के गुलाल
अब राधा से खेलेंगे होली मुरारी
राधा भी नट-खट है बनती तो झट-पट है
मारी कन्हय्या को है पिचकारी
देखने वाले तो दंग हुये हैं
के होली में दोनों तो संग हुये हैं
राधा-कान्हा एक रंग हुये हैं
कौन है राधा कौन है कान्हा
कौन ये सोचा कौन ये जाना
होऽ ४x

होली में जो सजनी से नैन लड़े
थामी है कलाई के बात बढ़े
तीर से जैसे मेरे मन में गड़े
तेरी ये नजरिया जो मुझपे पड़े
कोई रास रचे कोई धूम मचे
कोई कैसे बचे
हमसे पूछो न तुम ये सवाल

अब हमें कोई रोके नहीं
अब हमें कोई टोके नहीं
अब होने दो हो जो भी हाल

देखो आई होली रंग लाई होली
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
खुल के है घटा मन झूम उठा
रंग छलके हैं नीले और लाल -२x

अब हमें कोई रोके नहीं
अब हमें कोई टोके नहीं
अब होने दो हो जो भी हाल

देखो आई होली रंग लाई होली
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
खुल के है घटा मन झूम उठा
रंग छलके हैं नीले और लाल

होली
होली -५x

रंग बरसे भीगे चुनरवाली : सिलसिला


रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे
अरे कैने मारी पिचकारी तोरी भीगी अंगिया
ओ रंगरसिया रंगरसिया, हो
रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे ...

सोने की थाली में जोना परोसा
अरे, सोने की थाली में, जोना परोसा
हाँ, सोने की थाली में जोना परोसा
अरे खाए गोरी का यार, बलम तरसे रंग बरसे
होली है!
ओ रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे ...
      
लौंगा इलायची का, अरे लौंगा इलायची का
लौंगा इलायची का?  हाँ!
अरे लौंगा इलायची का बीड़ा लगाया
हाँ लौंगा इलायची का बीड़ा लगाया
चाबे गोरी का यार, बलम तरसे रंग बरसे
होली है!              
ओ रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे ...
      
अरे बेला चमेली का सेज बिछाया
बेला चमेली का, सेज बिछाया
अरे बेला चमेली का सेज बिछाया
हाँ बेला चमेली का सेज बिछाया
सोए गोरी का यार, बलम तरसे रंग बरसे
होली है!              
ओ रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे ...

नीला पीला हरा गुलाबी : आप बीती (1976)

नीला-पीला हरा-गुलाबी कच्चा-पक्का रंग
रंग डाला आ, मेरा अंग-अंग
राम दुहाई, राम दुहाई छोड़ कलाई 
ओए मामा 
ओ मेरे मामा क्या बाजू मेरा तोड़ेगा

ओ सररारारर...
आगे-पीछे आगे-पीछे ऊपर-नीचे
कोई कितना दौड़ेगा
बहादुर नहीं छोड़ेगा, बहादुर नहीं छोड़ेगा
बहादुर नहीं छोड़ेगा, बहादुर नहीं छोड़ेगा

ओ नीला-पीला हरा-गुलाबी कच्चा-पक्का रंग
रंग डाला रे मेरा अंग-अंग

अरे छेड़छाड़ मत करना करके होली का बहाना
छेड़छाड़ मत करना करके होली का बहाना
आज का दिन है प्यार का दिन 
कोई मार न मुझसे खाना
कुर्ता ढील तंग पैजामा गुस्सा रहने दे रे मामा
हाथ मिला ले प्रेम की रेखा
तुमने दुनिया में क्या देखा

अरे तुमने देखे प्रेम के नाटक 
ओ ओ तुमने देखे प्रेम के नाटक 
हमने देखी जंग
रंग डाला आ, मेरा अंग-अंग

नीला-पीला हरा-गुलाबी कच्चा-पक्का रंग
रंग डाला रे मेरा अंग-अंग

रंग वाले से रंग करवाओ 
अरे रंग वाले से रंग करवाओ
तो वो माँगे पैसे
मुफ़्त में हमने रंग डाले हैं मुखड़े कैसे कैसे
दर्पन देखो तो दीवानी
अरे सूरत न जाये पहचानी
तू कोई बदमाश है पक्का
मारा मुझको ज़ोर से धक्का
मैं गिर पड़ी ज़मीं पे जैसे 
ओ मैं गिर पड़ी ज़मीं पे जैसे
कट के गिरे पतंग
रंग डाला, मेरा अंग-अंग

राम दुहाई, छोड़ कलाई
बेदर्दी क्या बाजू मेरा तोड़ेगा

ओ सररारारर...
आगे-पीछे आगे-पीछे ऊपर-नीचे
कोई कितना दौड़ेगा
बहादुर नहीं छोड़ेगा, बहादुर नहीं छोड़ेगा
बहादुर नहीं छोड़ेगा, बहादुर नहीं छोड़ेगा

होली के दिन दिल खिल जाते हैं : शोले

होली के दिन दिल खिल जाते हैं
रंगों में रंग मिल जाते हैं)-2
गीले शिकवे भूल के दोस्तों
दुश्मन भी गले मिल जाते हैं
होली के दिन दिल खिल जाते हैं
रंगों में रंग मिल जाते है-2x
होली हैं

गोरी तेरे रंग जैसा
तोडसा मैं रंग बना लू
आ तेरे गुलाबी गालों
से तोड़ा सा गुलाल चुरा लू
जारे जा दीवाने तू होली के बहाने तू -2x
छेड़ ना मुझे बेसरम
पूछ ले ज़माने से ऐसे ही
बहाने से लिए और दिए दिल जाते हैं
होली के दिन दिल खिल जाते हैं
रंगो में रंग मिल जाते हैं

ज़िंदा रहने के लिए : सिर्फ तुम


साँस आती है साँस जाती है
सिर्फ़ मुझको है इन्तज़ार तेरा
आँसुओं की घटाएं पी पी के
अब तो कहता है यही प्यार मेरा
ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
इक मुलाकात ज़रूरी है सनम

तेरी चाहतों ने ये क्या ग़म दिया
तेरे इश्क़ ने यूं दीवाना किया
ज़माने से मुझको बेगाना किया
दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है
खड़ी हूं तेरी राह में न होश है न ख्याल है
इक मुलाकात ज़रूरी है सनम
ज़िंदा रहने के लिए ...

मेरे साथ में रो रहा आसमां
मेरा प्यार खोया है जाने कहां
उसे ढूँढती मैं यहां से वहां
मिलन की मुझे आस है निकलती नहीं जान है
मैं कितनी मजबूर हूं ये कैसा इम्तहान है
इक मुलाकात ज़रूरी है सनम
ज़िंदा रहने के लिए ...

आज मुलाकात ज़रूरी है सनम

मेरी आँखों में जले तेरे ख्वाबों के दिये
कितनी बेचैन हूँ मैं यार से मिलने के लिए
मेरे बिछड़े दिलबर तू जो इक बार मिले
चैन आ जाए मुझे जो तेरा दीदार मिले
मसीहा मेरे दुआ दे मुझे
करूं अब मैं क्या बता दे मुझे
कोई रास्ता दिखा दे मुझे
मेरे यार से मिला दे मुझे
मेरे दर्द की दवा दे मुझे
आ कहीं ना अब सुकून है
कहीं ना अब करार है
मिलेगा मेर साथिया मुझे तो ऐतबार है
इक मुलाकात ज़रूरी है सनम

साँस आती है ...
ज़िंदा रहने के लिए ...

दिलबर दिलबर : सिर्फ तुम



दिलबर दिलबर हां दिलबर दिलबर
होश ना खबर है ये कैसा असर है
तुमसे मिलने के बाद दिलबर
दर्द है चुभन है क्या दीवानापन है
तुमसे मिलने के बाद दिलबर
दिलबर दिलबर ...

तू मेरा ख्वाब है तू मेरे दिल का करार
देख ले जा\-ए\-मन देख ले बस एक बार
चूम ले जिस्म को हमनशीं पास आ
चैन खो गया है कुछ तो हो गया है
तुमसे मिलने के बाद दिलबर
दिलबर दिलबर ...

इश्क़ बेताब है हुस्न की महकी बहार
दूरियां किसलिए किसलिए अब इन्तज़ार
टूटता है बदन क्या हुआ क्या पता
प्यास में ढली हूँ रात दिन जली हूँ
तुमसे मिलने के बाद दिलबर
दिलबर दिलबर ...

ऊपर वाला अपने साथ है : सिर्फ तुम


प्यार भी मिलेगा दिलदार भी मिलेगा तुझे
सब कुछ उसके हाथ है
अरे रे डरने की क्या बात है
ऊपर वाला अपने साथ है
ऊपर वाला ...

सहरा में फूल खिलते हैं बिछड़े दिल मिलते हैं
अनहोनी को वो होनी कर दे सूखी नदी में जल भर दे
तेरे दिल में जो है मांग ले तू भी ये तो दुआ की रात है
अरे डरने की क्या बात है ...

नगमें नए गाएंगे हम सारे ग़म भुलाएंगे
उसकी नज़र तो सबको देखे जीना भी क्या मायूसी लेके
मेरे साथी आजा झूमें नाचें खुशियों की बरसात है
अरे डरने की क्या बात है ...

पहली पहली बार मोहब्बत की है : सिर्फ तुम




मेरे महबूब मेरे इस दिल ने रात को दिन सुबह को शाम लिखा
इतना बेचैन कर दिया तुमने मैने ये खत तुम्हारे नाम लिखा

पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ न समझ में आए मैं क्या करूं
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ न समझ में आए मैं क्या करूं
पहली पहली बार ...

मेरा हाल बुरा है लेकिन तुम कैसी हो लिखना
मेरा छोड़ो जान मेरी अपना ख्याल तुम रखना
कोरे कागज़ पे मैने सारा अरमान निकाला
मेरे इस दिल में जो कुछ था खत में सब लिख डाला
हे हो पहली पहली बार शरारत की है
कुछ न समझ में ...

काश मेरा दिल भी कोई कागज़ का टुकड़ा होता
रात को तेरी बाहों में तकिये के नीचे सोता
हो केरल में गर्मी है नैनीताल से सर्दी भेजो
जो राहत पहुँचाए ऐसा कुछ बेदर्दी भेजो
बिन तेरी यादों के इक पल जीना है मुश्किल
कैसे लिख दूं कितना तुझको चाहे मेरा दिल
अपनी इक तस्वीर लिफ़ाफ़े में रखकर भिजवा दो
मैं खुद मिलने आऊंगी कुछ दिन दिल को समझा दो
तुम कितनी भोली हो
तुम कितने अच्छे हो
तुम कितनी सीधी हो
तुम कितने सच्चे हो
आ आ
पहली पहली बार ये चाहत की है
कुछ न समझ में ...

शीला की जवानी :तीस मार खान



आई नो यू वॉंट इट
बट यू नेवेर गॉना गेट इट
तेरे हाथ कभी ना आनी
माने ना माने कोई दुनिया ये सारी
मेरे इश्क़ की है दीवानी
हे यू,
आई नो यू वॉंट इट
बट यू नेवेर गॉना गेट इट
तेरे हाथ कभी ना आनी
माने ना माने कोई दुनिया ये सारी
मेरे इश्क़ की है दीवानी
अब दिल करता है हौले हौले से
मैं तो खुद को गले लगाऊं
किसी और की मुझको ज़रूरत क्या
मैं तो खुद से ही प्यार जताऊं वॉट'स माई नेम
वॉट'स माई नेम
वॉट'स माई नेम
माई नेम इज़ शीला
शीला की जवानी
आई एम टू सेक्सी फॉर यू
मैं तेरे हाथ ना आनी
ना ना ना शीला
शीला की जवानी
आई एम टू सेक्सी फॉर यू
मैं तेरे हाथ ना आनी
सिल्ली सिल्ली सिल्ली सिल्ली बाय्स
ओ ओ ओ यू आर सो सिल्ली
मुझे बोलो बोलो करते हैं
ओ ओ ओ
हाँ जब उनकी तरफ देखूं, बातें हौले हौले करते हैं
है मगर, बे असर मुझ पे हर पैंतरा
हाए रे ऐसे तरसे हमको
हो गये सौ अरसे रे
चूके दिल पे मेघा बन के तेरी नज़रिया बरसे रे
आई नो यू वॉंट इट
बट यू नेवेर गॉना गेट इट
तेरे हाथ कभी ना आनी, शीला
शीला की जवानी
आई एम टू सेक्सी फॉर यू
मैं तेरे हाथ ना आनी
ना ना ना शीला, शीला की जवानी
आई एम टू सेक्सी फॉर यू
मैं तेरे हाथ ना आनी
पैसा गाड़ी महेंगा घर
आई नीड अ मैन हू कैन गिव मे ऑल दैट
जेबें खाली फटीचर
नो नो आई डॉन'ट लेट हिम लाइक दैट
चल यहाँ से निकल तुझे सब ला दूँगा
कदमों में तेरे लाके जग रख दूँगा
ख्वाब मैं कर दूँगा पूरे
ना रहेंगे अधूरे
यू नो आई एम गोयिंग टू लव यू लाइक दैट, वॉट एवर
हाए रे ऐसे तरसे हमको
हो गये सौ अरसे रे
चूके दिल पे मेघा बन के तेरी नज़रिया बरसे रे
आई नो यू वॉंट इट
बट यू नेवेर गॉना गेट इट
यू नेवेर गॉना गेट मी बॉडी
आई नो यू वॉंट इट
बट यू नेवेर गॉना गेट इट
तेरे हाथ कभी ना आनी
माने ना माने कोई दुनिया यह सारी
तेरे इश्क़ की मैं दीवानी अब दिल करता है हौले हौले से
मैं तो खुद को गले लगाऊं
किसी और की मुझको ज़रूरत क्या
मैं तो खुद से ही प्यार जताऊं
वॉट'स माई नेम
वॉट'स माई नेम
वॉट'स माई नेम
माई नेम इज़ शीला
शीला की जवानी
आई एम टू सेक्सी फॉर यू मैं तेरे हाथ ना आनी
ओ नो नो शीला, शीला की जवानी
आई एम टू सेक्सी फॉर यू
मैं तेरे हाथ ना आनी
हो ... हो... शीला, शीला की जवानी
आई एम टू सेक्सी फॉर यू
मैं तेरे हाथ ना आनी
ऐं'ट नोबडी गॉट अ बॉडी लाइक मी, शीला
एवरिबडी वॉंट मी बॉडी आउट देअर, शीला
ड्राइव यू क्रेज़ी कॉज़ माई नेम इज़, शीला
ऐं'ट नोबडी गॉट अ बॉडी लाइक मी, शीला
ऐं'ट नोबडी गॉट अ बॉडी लाइक मी, शीला
एवरिबडी वॉंट मी बॉडी आउट देअर, शीला
ड्राइव यू क्रेज़ी कॉज़ माई नेम इज़, शीला
ऐं'ट नोबडी गॉट अ बॉडी लाइक मी, शीला  
Google Analytics Alternative